Shradh 2024: भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृ पक्ष कहते हैं। इसमें हम अपने पूर्वजों की सेवा करते हैं।
Shradh 2024 : इस साल पितृ पक्ष आज यानी 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। हालांकि तर्पण कल यानी 18 सितंबर को होगा। श्राद्ध के दौरान पितृ ऋण से छुटकारा मिलता है। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान भक्ति भाव के साथ पितरों का तृपण करना चाहिए।
(Courtesy-Pexels)
Shradh 2024
इस साल 17 सितंबर से श्राद्ध शुरू हो रहे हैं और 2 अक्टूबर को इनका समापन हो रहा है। तो ऐसे में आपको श्राद्ध की तिथियां बताते हैं।
(Courtesy-Pexels)
- 17 सितंबर पूर्णिमा श्राद्ध
- 18 सितंबर प्रतिपदा श्राद्ध
- 19 सितंबर द्वितीया श्राद्ध
- 20 सितंबर तृतीया श्राद्ध
- 21 सितंबर चतुर्थी श्राद्ध
- 22 सितंबर पंचमी श्राद्ध
- 23 सितंबर षष्ठी और सप्तमी श्राद्ध
- 24 सितंबर अष्टमी श्राद्ध
- 25 सितंबर नवमी श्राद्ध
- 26 सितंबर दशमी श्राद्ध
- 27 सितंबर एकादशी श्राद्ध
- 29 सितंबर द्वादशी श्राद्ध
- 30 सितंबर त्रयोदशी श्राद्ध
- 1 अक्टूबर चतुर्दशी श्राद्ध
- 2 अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या
(ये भी पढ़ें-https://astrovakya.com/shardiya-navratri-2024-list/)
पितृ पक्ष के बारे में और जानने के लिए बने रहें हमारे पेज Astrovakya के साथ। साथ ही हमारे सोशल मीडिया पेज Twitter and Instagram को फॉलो करना ना भूलें।