Hanuman Ji Puja: मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न के लिए आप सिंदूर चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपको बिगड़े काम बन जाते हैं।
Hanuman Ji Puja: मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। बजरंगबली बल-बुद्धी और विद्या के दाता हैं। उनके सुमिरण मात्र से ही सभी संकट दूर हो जाते हैं। मंगलवार का दिन बाबा के नाम है। अगर आप इस दिन बाबा की पूजा करते हैं तो आपके सारे रुके और बिगड़े काम बन जाएंगे।
(Courtesy-Pexels)
Hanuman Ji Puja
बजरंगबली को सिंदूर अतिप्रिय है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन उन्हें सिंदूर अर्पित करते हैं तो ये फलदायी होता है। आज के दिन मंदिर में जाकर हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। चाहे तो मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर भी आप चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से भक्तों को पवनपुत्र की विशेष कृपा मिली है। ध्यान रहें कि बाबा को नारंगी रंग का सिंदूर ही चढ़ाना है।
(Courtesy-Pexels)
(ये भी पढ़ें-Mahalakshmi Vrat 2024: 24 सितंबर को पूर्ण होगा महालक्ष्मी व्रत, जानें पूजा विधि)
क्यों चढ़ता है सिंदूर?
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहान की निशानी मानी जाती है। दूसरी ओर हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर उन्हें सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है। तो इसके पीछे एक पौराणिक कथा है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
वह यह है कि एक बार हनुमान जी ने माता सीता को मांग में सिंदूर लगाते देखा और उन्होंने इसका कारण पूछा। इसके जवाब में माता ने कहा कि सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है। इस पर बजरंगबली प्रसन्न हो गए और उन्होंने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, जिससे श्री राम अमर हो जाएं। तभी से हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है और ऐसा करने से वह प्रसन्न होते हैं।
Hanuman Ji की Puja के बारे में आपको जो कुछ भी जानना है हमें कमेंट में जरूर बताएं। बाकी जानकारी के लिए हमारे पेज (Insta) (Twitter) को फॉलो करना ना भूलें।